Toll Tax Rates Will Increase : 1 अप्रैल से टोल दरों में 5% की वृद्धि, सफर होगा महंगा.

 Toll Tax Rates Will Increase : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक अप्रैल से टोल प्लाजा की दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। हल्के वाहनों को दिल्ली और मथुरा के बीच दोतरफा यात्रा के लिए 10 रुपये अतिरिक्त टोल देना होगा। स्थानीय कार चालकों को भी मासिक पास के लिए हर महीने 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

फरीदाबाद में दिल्ली सीमा पर बदरपुर टोल प्लाजा पर टोल दरों में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सितंबर माह में यहां टोल टैक्स की दरें बढ़ जाती हैं। दिल्ली-आगरा हाईवे पर गदपुरी और पलवल सीमा में कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर दो टोल टैक्स प्लाजा हैं। दोनों टोल प्लाजा पर पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली-आगरा हाईवे पर फरीदाबाद होते हुए मथुरा, वृंदावन, कोकिला वन परिक्रमा, गोवर्धन और आगरा जाने वालों का सफर अब महंगा हो जाएगा। गदपुरी टोल प्लाजा से हल्के वाहनों (कार, जीप) में सफर करने वालों को अब एक तरफ का किराया 120 रुपये की जगह 125 रुपये खर्च करने होंगे। दोनों तरफ का किराया 185 रुपये देना होगा। अभी तक 180 रुपये देने पड़ते थे। मासिक पास के लिए 4010 रुपये की जगह 4150 रुपये देने होंगे। वहीं हल्के मालवाहक या मिनी बस चालकों को एक तरफ का किराया 195 रुपये और दोनों तरफ का किराया 290 रुपये देने होंगे। मासिक पास के लिए 6275 रुपये की जगह 6500 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक का एक तरफ का किराया 385 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है।

44 हजार वाहन चालक होंगे प्रभावित : पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से प्रतिदिन 44 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। गदपुरी टोल प्लाजा के अलावा कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर भी टोल प्लाजा है। यहां भी वाहन चालकों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा। 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्रामीणों के मासिक पास में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, केजीपी और केएमपी एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स की दरों में भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

डीएनडी-केएमपी पर किरंज टोल पर भी दरें बढ़ीं: एनएचएआई ने निर्माणाधीन डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स की दर में बढ़ोतरी की है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिल्ली के मीठापुर से पलवल के मंडकौला गांव तक पूरा हो चुका है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी एक्सप्रेसवे से इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूलने के लिए सोहना के पास किरंज गांव में टोल टैक्स प्लाजा बनाया गया है। यहां भी 31 मार्च रात 12:00 बजे से टोल टैक्स की दर में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

टोल बूथों से घिरा शहर
फरीदाबाद चारों तरफ से टोल बूथों से घिरा हुआ है। गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, सोहना-बल्लभगढ़, दिल्ली-आगरा हाईवे, केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (यह एक्सप्रेसवे शहर से दिल्ली तक टोल टैक्स मुक्त रहेगा), जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चालकों को अधिक खर्च करना पड़ेगा।

1033 हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

हाईवे या एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी होती है या टोल टैक्स से संबंधित कोई समस्या है तो वे 1033 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया, ”नई टोल दरें 31 मार्च की रात 12:00 बजे से लागू हो जाएंगी। बदरपुर बॉर्डर टोल टैक्स प्लाजा पर फिलहाल नई टोल दरें लागू नहीं होंगी।”

Leave a Comment