Vande Bharat Trains : सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों को चलाने के लिए सोनपुर में अत्याधुनिक वाशिंग पिट तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए वहां मेमू, डेमू शेड का विस्तार कर उसका निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही पहलेजा छोर की ओर दो स्टेबलिंग रेल लाइन भी तैयार की जाएगी, ताकि अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों के अधिक रैक होने पर दोनों लाइनों पर दो ट्रेनों का ठहराव किया जा सके। इसके निर्माण से ट्रेनों का ठहराव आसान हो जाएगा।
भविष्य की यह भी योजना है कि मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से चलने वाली अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के अलावा पटना में अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों की बढ़ती भीड़ के दबाव को कम करने के लिए खाली रैक को सोनपुर भेजा जाएगा, रखरखाव किया जाएगा और फिर वे वापस पटना चले जाएंगे।
आपको बता दें कि सोनपुर से चलने वाली इलेक्ट्रिक इंजन वाली पैसेंजर ट्रेनों और डीजल से चलने वाली डीजल इंजन वाली पैसेंजर ट्रेनों का मेंटेनेंस सोनपुर डेमू-मेमू शेड में होता है। फिलहाल पैसेंजर ट्रेन के हिसाब से शेड में रेल लाइन की लंबाई है।
इसमें 12 कोच वाली पैसेंजर ट्रेनों के रैक का ही मेंटेनेंस होता है, लेकिन अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों में 16 और 22 रैक हैं। इसी हिसाब से इनका विस्तार किया जाएगा, ताकि उक्त शेड में 22 रैक तक का मेंटेनेंस हो सके। मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से चलने वाली अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस हो सकेगा।
इसके निर्माण से पटना को भी बड़ा लाभ मिलेगा। पटना में अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस का दबाव कम होगा। मेंटेनेंस के लिए इन्हें सोनपुर भेजने के बाद वापस पटना बुलाया जाएगा।
इस संबंध में सोनपुर मंडल के आदेश पर पांच सदस्यीय रेल अधिकारियों की टीम को सर्वे कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। ताकि पूर्व मध्य रेलवे के माध्यम से रेलवे बोर्ड से जल्द अनुमति ली जा सके। इसमें परिचालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल विभाग के साथ कोचिंग डिपो अधिकारी को भी शामिल किया गया है।
मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट के पास पोल लगाने की जगह नहीं
रेलवे बोर्ड से आदेश आने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि मुजफ्फरपुर से अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लिए वाशिंग पिट नंबर दो को पूरी तरह विद्युतीकृत किया जाएगा और कोचिंग डिपो से वाशिंग के साथ ही मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, लेकिन उस हिसाब से जगह नहीं बनाई जा रही है।
रेलवे ट्रैक के पास बिजली के पोल लगाने के लिए जगह नहीं बची है। इसको लेकर अधिकारी ढीले पड़ गए। दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर में विश्वस्तरीय जंक्शन के निर्माण के दौरान दक्षिण तरफ प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाना है। इस दौरान कोचिंग डिपो के साथ वाशिंग पिट को हटाया जाएगा। कोचिंग डिपो और वाशिंग पिट दोनों को नारायणपुर अनंत की ओर ले जाने की योजना है, ताकि वहां प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा सके।
रेलवे अधिकारियों के बीच इस बात पर मंथन चल रहा है कि अमृत-भारत, वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लिए अस्थाई तौर पर वाशिंग पिट बनाया जाए। बाद में जब सोनपुर में वाशिंग पिट के साथ शेड का विस्तार हो जाएगा तो इसे रखरखाव के लिए वहां भेज दिया जाएगा।