Rajyarani Express Meerut To Lucknow : मेरठ से लखनऊ के लिए फिर से दौड़ी राज्यरानी एक्सप्रेस.

Rajyarani Express Meerut To Lucknow : मेरठ से लखनऊ के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार को शुरू हो गया। स्टेशन पहुंचे यात्री ट्रेन के चलने से खुश नजर आए। हालांकि यात्रियों में इस बात को लेकर नाराजगी भी रही कि हर बार यह ट्रेन अक्सर बिना किसी ठोस कारण के निरस्त कर दी जाती है। मेरठ से लखनऊ रूट पर इस ट्रेन से रोजाना छह से साढ़े छह हजार यात्री सफर करते हैं।

कानपुर सेंट्रल में पुल संख्या 111 पर काम चल रहा है। यहां 19 मार्च से रोजाना आठ से नौ घंटे काम चल रहा है। इसके चलते लखनऊ से कानपुर रूट की छह ट्रेनें प्रभावित हैं। इस रूट से अप और डाउन में वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही इस रूट से न गुजरने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी 43 दिन के लिए निरस्त कर दी गई है। इसको लेकर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर पहल करते हुए राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पहले रेल मंत्रालय और फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। यह वीडियो भी देखें

रेल मंत्री ने यात्रियों की परेशानी का संज्ञान लिया और 21 दिन बाद गुरुवार सुबह मेरठ से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस लखनऊ और सेकेंडरी मेंटेनेंस मेरठ में किया जाएगा।

ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रही
राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 8 अप्रैल की रात को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था। 9 अप्रैल को रिजर्वेशन शुरू हुआ। गुरुवार को जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर रुकी तो टिकट लेने के लिए काउंटर पर लंबी कतार लग गई। पूरी ट्रेन भरी नजर आई। प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी लखनऊ जाने वाली वंदे भारत में ज्यादातर सीटें खाली थीं।

कई दिनों से लखनऊ जाने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह वेटिंग दिखा रही थी। कल जब अखबारों में राज्यरानी चलने की जानकारी पढ़ी तो उसमें रिजर्वेशन करा लिया। यह ट्रेन हम छात्रों के लिए सबसे अच्छी है। कई बार मुझे एक-दो बार इस ट्रेन से सफर करना पड़ता है।

मैं एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर हूं। मुझे अक्सर बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और लखनऊ जाना पड़ता है। जब से यह ट्रेन निरस्त हुई है, मुझे रोडवेज बस से यात्रा करनी पड़ रही है। किराया अधिक होने के बावजूद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे अक्सर इस ट्रेन को निरस्त कर देता है।

मुझे अक्सर काम के सिलसिले में लखनऊ जाना पड़ता है। मैं अपने भाई सुभाष गोस्वामी के साथ कई दिनों से जाने की सोच रहा था, कल ही पता चला कि ट्रेन बहाल हो गई है। मध्यम वर्ग के लिए मेरठ से लखनऊ के लिए सिर्फ नौचंदी और राज्यरानी ट्रेनें हैं। इनके निरस्त होने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कानपुर में काम चल रहा है, लखनऊ जाने वाली ट्रेन निरस्त कर दी गई है। आप देख सकते हैं कि ट्रेन में कितने यात्री हैं। वह भी तब जब इसके चलने की सूचना एक दिन पहले ही मिली थी।

Leave a Comment