Hanuman Janmotsav 2025 : हनुमान जन्मोत्सव 2025 बजरंगबली की कृपा पाने के लिए करें ये खास उपाय.

Hanuman Janmotsav 2025 : हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) पर कई भक्त बजरंगबली जी की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं. ऐसे में आप भी हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

क्या रहेगा भद्रा का समय

हनुमान जन्मोत्सव के दिन भद्रा काल रहने वाला है. ऐसे में इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में या भद्रा काल खत्म होने के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. भद्रा समय – 12 अप्रैल सुबह 06:22 बजे से शाम 04:35 बजे तक

अन्य शुभ मुहूर्त –

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:50 बजे से सुबह 05:36 बजे तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05:53 बजे से शाम 07:16 बजे तक

शाम संध्या – शाम 06:53 बजे से रात 08:03 बजे तक

इन चीजों का करें दान
हनुमान जन्मोत्सव के दिन आपको दान-पुण्य जरूर करना चाहिए. इस दिन लाल फूल, लाल चंदन, लाल कपड़े, बादाम और तांबे के बर्तन आदि का दान करना बहुत लाभकारी रहेगा. इससे बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.

आपको हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा
हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान श्री राम का ध्यान करें और उनके नामों का जाप करें. इसके साथ ही हनुमान मंदिर जाकर परिक्रमा करें और हनुमान जी को पान, बूंदी और सिन्दूर आदि चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दिन मांस और शराब के सेवन से बचना चाहिए।

हनुमान जी के मंत्र –
ॐ हनुमते नमः
ॐ नं भगवते आंजनेय महाबलाय स्वाहा
ॐ हनुमते रुद्राटकाय हुं फट्
ॐ नमो भगवते हनुमते नमः
ॐ हुं पवनानन्दाय स्वाहा
ॐ नमो हनुमते आवेषाय आवेषाय स्वाहा

Leave a Comment