Railway Ministry : रेल मंत्रालय ने ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के अपने हालिया निर्णय के मद्देनजर आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन करने के समय में संशोधन किया है।
मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, “मध्यरात्रि 12 बजे से अगले दिन दोपहर 2 बजे (रेलवे के अनुसार 14:00 बजे) के बीच प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों के लिए, आपातकालीन कोटा के आवेदन यात्रा से पहले वाले दिन 12:00 बजे तक आपातकालीन कोटा (ईक्यू) सेल में पहुँच जाने चाहिए। इसी प्रकार, दोपहर 2:01 बजे (रेलवे के अनुसार 14:01 बजे) और रात 11:59 बजे (23:59 बजे) के बीच प्रस्थान करने वाली सभी शेष ट्रेनों के लिए, आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा से पहले वाले दिन शाम 4 बजे (16:00 बजे) तक ईक्यू सेल में पहुँच जाने चाहिए।”
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के दिन प्राप्त अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा। रविवार या अन्य सार्वजनिक अवकाशों के लिए, आवेदन पिछले कार्य दिवस को कार्यालय खुलने के समय के दौरान दिए जाने चाहिए। परिपत्र में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड के आरक्षण प्रकोष्ठ को वीआईपी, रेलवे अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य विभागों से बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त होते हैं।