Real-Time Parcel Tracking Post Office : बिहार के डाकघरों में शुरू हुई रियल टाइम पार्सल ट्रैकिंग और UPI पेमेंट सुविधा.

Real-Time Parcel Tracking Post Office : आपका पार्सल कहां तक पहुंचा, डिलीवर हुआ या नहीं, कब डिलीवर हुआ, इसकी जानकारी अब एसएमएस के जरिए मिलेगी। अब लोग खुद रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकेंगे। डाक विभाग बिहार सर्किल के सभी डाकघरों में यह सुविधा शुरू होगी। साथ ही, अब राज्य के किसी भी डाकघर के काउंटर पर यूपीआई के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। ये सभी सुविधाएं नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 के जरिए मिलेंगी। मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के कटिहार, मोतिहारी और पटना साहिब के करीब नौ सौ डाकघरों में इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसके साथ ही पटना, गया, मुजफ्फरपुर और बरौनी आरएमएस में भी इस सॉफ्टवेयर से काम शुरू कर दिया गया है।

इसकी शुरुआत चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमयू अब्दाली ने लोहियानगर मुख्य डाकघर और आरएमएस पटना से की। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर से काम आसान और पारदर्शी होगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे तीन डिवीजनों और चार आरएमएस में शुरू किया गया है। लोहिया नगर मुख्य डाकघर में पटना साहिब प्रमंडल के डाक अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पटना साहिब के 245 डाकघरों में इस नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 से काम शुरू हो गया है। वहीं, आरएमएस पटना के वरीय अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने कहा कि इस सुविधा से पार्सल जल्दी पहुंचेंगे। मौके पर पटना प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक मनीष कुमार, वित्तीय सेवाएं बिहार सर्किल के सहायक निदेशक शंभू कुमार आदि उपस्थित थे। इन सुविधाओं से लैस होंगे डाकघर – एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी बैंकिंग और डाक सेवाएं – डाकघर के काम में तेजी और पारदर्शिता आएगी – ग्राहकों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा – रियल टाइम सेवा और एसएमएस भेजे जाएंगे – यूपीआई यानी डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी – डाकिया द्वारा कैश ऑन डिलीवरी से भी भुगतान लिया जाएगा

Leave a Comment