Free Electricity In Bihar : बिहार की राजधानी पटना में शहर के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को अब पूरी तरह से मुफ्त बिजली मिलेगी। ये वे उपभोक्ता हैं जिनकी बिजली खपत हर महीने 125 यूनिट से कम है। इसमें पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों श्रेणियों के उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से ही मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं को जब रीडिंग के बाद अगस्त महीने का बिजली बिल मिलेगा, तो उन्हें शून्य मिलेगा। 125 यूनिट से कम खपत करने वाले प्रीपेड उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, जिन प्रीपेड उपभोक्ताओं ने इस महीने रिचार्ज कराया है, उन्हें उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
एक किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं की खपत कम
जून की भीषण गर्मी में लगभग दो लाख उपभोक्ताओं ने 125 यूनिट से कम बिजली की खपत की है। इतनी कम बिजली खपत उन उपभोक्ताओं की है जिनका लोड एक किलोवाट तक है। वहीं, कुछ उपभोक्ता ऐसे भी हैं जो महीने में दस दिन बिजली की खपत करते हैं और घर में ताला लगाकर बाहर चले जाते हैं। बिजली कंपनी के आकलन के अनुसार, शहर में ऐसे दो लाख उपभोक्ता हैं। अब उन्हें बिजली बिल पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
बिजली उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन पर सूचित किया जा रहा है कि उन्हें 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर उनके बिजली कनेक्शन में पंजीकृत हैं, उन्हें यह जानकारी मिल रही है। बिजली कंपनी के अनुसार, उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का पूरा लाभ मिलेगा।