Mystery Thriller Film : क्या ‘महाराजा’ और क्या ‘दृश्यम’, सबकी बाप है ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म.

मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों लोगों ने ‘महाराजा’ और ‘दृश्यम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में देखी होगी। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी धांसू बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी से ज्यादा धमाकेदार उसका क्लाइमेक्स है। इस फिल्म को 2012 की हिट फिल्मों की लिस्ट में गिना जाता है। फिल्म का सस्पेंस और हॉरर दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसमें आमिर खान थे। आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। उसका नाम सुनाते ही आप भी इसे देखने का मन होगा। इस फिल्म ने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया था। इसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी साथ में नजर आई थीं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे, उसका नाम ‘तलाश: द आंसर लाइज विदिन’ है।

2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म

‘तलाश’ फिल्म का मिस्ट्री थ्रिलर कुछ ऐसा है जिसे लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। रीमा कागती द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे। यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में अपनी बेहतरीन कहानी और कास्ट के कारण चर्चा में है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में आमिर ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। वह एक केस की जांच कर रहा होता है, जिसके दौरान उसकी मुलाकात करीना कपूर से होती है। लेकिन, आमिर को जब पता चल जाता है कि जिस लड़की रोजी को वह ढूंढ रहा है, वह मर चुकी है। इस फिल्म में यह सच जानकर आमिर खुद हौरान हो जाते हैं। फिल्म का सस्पेंस देखकर लोग दंग रह गए थे। वहीं रानी मुखर्जी फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार में नजर आती हैं।

इस फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

13 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी की ‘तलाश’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। फिल्म में राजकुमार राव भी एक छोटे से रोल में नजर आए थे। इस थ्रिलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में नजर आए थे। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने दुनियाभर में 175.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Leave a Comment