भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में अपना आगाज इंग्लैंड के दौरे से करेगी जहां पर उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए जहां प्रमुख स्क्वाड का हिस्सा कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं तो वहीं बाकी के प्लेयर्स 5 जून की शाम को रवाना होंगे। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले गिल ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी अटैक को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देने के साथ ये भरोसा जताया कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो टेस्ट मैच जिता सकते हैं।
हमारे तेज गेंदबाज अभी काफी अच्छे फॉर्म में हैं
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी अटैक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस दौरे पर जाने वाले हमारे सभी तेज गेंदबाज अभी काफी अच्छे फॉर्म में हैं, जिसमें हमारे पास टीम में ऐसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो टेस्ट मैच जिता सकते हैं। हमारी गेंदबाजी बहुत आक्रामक होने वाली है। बता दें कि भारतीय टीम इस दौरे पर कुल 5 प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ जा रही है, जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप का नाम शामिल है। इसमें से सिर्फ बुमराह और सिराज को ही इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव हासिल है।
बुमराह को लेकर गिल ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के दौरे पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे ऐसे में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितने मुकाबलों में खेलेंगे इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने इस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर कम से कम तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन कौन से मैच खेलेंगे यह फिलहाल तय नहीं है। बता दें कि बुमराह ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेला था, जिसमें बैक इंजरी होने की वजह से वह आईपीएल 2025 के सीजन में सीधे वापसी करने में कामयाब हो पाए। अब ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें उनकी फिटनेस पर भी टिकी रहने वाली हैं।