Asim Riaz Thrown Away From Battleground : बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सुर्खियों में अपनी जगह बनाई है लेकिन इसकी वजह शायद उनके फैंस को पसंद न आए। उन्हें एक रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया है।
इस साल अप्रैल के पहले हफ्ते में एक रियलिटी शो बैटलग्राउंड शुरू हुआ जिसमें आसिम रियाज एक गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो में उनके साथ गैंग लीडर रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान हैं। जाने-माने क्रिकेटर शिखर धवन मेंटर के तौर पर नजर आ रहे हैं।
आसिम रियाज से हुआ झगड़ा
5 अप्रैल से शुरू हुआ यह रियलिटी शो शुरू होने के बाद से ही चर्चा में है। अब खबर आ रही है कि शो में इतना बड़ा बवाल मच गया है कि आसिम रियाज को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार यानी 17 अप्रैल को सेट पर बैटलग्राउंड की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के दौरान आसिम का साथी गैंग लीडर्स से झगड़ा हो गया।
बैटलग्राउंड की शूटिंग रोकी गई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम रियाज की पहले रुबीना दिलाइक और अभिषेक मल्हान से तीखी बहस हुई। जब मामला बढ़ने लगा तो रुबीना उन्हें शांत कराने पहुंचीं लेकिन मामला और बिगड़ गया। कहा जा रहा है कि आसिम ने रुबीना दिलाइक का अपमान किया। पहले तो लड़ाई सामान्य थी, लेकिन बाद में लड़ाई बढ़ गई। मामला गरमाते ही सभी अपनी-अपनी वैन में चले गए और प्रोडक्शन टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी।
आसिम के बाहर होने पर बोलीं रुबीना
मामला इतना बढ़ गया कि मेकर्स ने आसिम रियाज को शो छोड़ने तक को कह दिया। वे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। आसिम रियाज ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन रुबीना दिलाइक ने रिएक्ट करते हुए कहा, “सब ठीक है।” वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।
मालूम हो कि आसिम रियाज अपने आक्रामक स्वभाव के कारण कई बार चर्चा में रहे हैं। उन्हें रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले खतरों के खिलाड़ी 14 से भी बेदखल कर दिया गया था। अभिषेक कुमार के साथ उनकी गंदी लड़ाई हुई थी।





