Gold Price Hike : सोने में जबरदस्त तेजी, सात दिन में 7100 रुपये तक बढ़े दाम.

Gold Price Hike : अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद तेजी से गिरे सोने के दाम फिर उसी तेजी के साथ बढ़ गए हैं। सात कारोबारी दिनों में इसने ग्राहकों को सात फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह मुनाफा इतना ज्यादा है कि बैंक पूरे साल में भी इतना ब्याज नहीं देते। इसके चलते सोने में तेजी से निवेश हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे 9 अप्रैल से लागू होना था।

2 अप्रैल को सोने की तब तक की सबसे ऊंची कीमत 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और उसी दिन सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था लेकिन टैरिफ की घोषणा होते ही सोने में गिरावट आई और 8 अप्रैल को सोना गिरकर 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया लेकिन इसके बाद जब टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया तो सोने के दाम में फिर से तेजी आने लगी।

सात दिनों में सोने के दाम में 7100 रुपये का इजाफा

8 अप्रैल के बाद अब तक सर्राफा बाजार सात दिन ही खुला है। इस दौरान गुरुवार को सोना 7100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 97,700 रुपये पर पहुंच गया है। सोने ने 10, 11, 12, 16 और 17 अप्रैल को कीमत के मामले में अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े।

अगर 8 अप्रैल को 90,600 रुपये के भाव को देखें तो सात दिनों में सोने ने अपने निवेशकों को 7.84 फीसदी का मुनाफा दिया है। सरकारी या निजी बैंक बचत या फिक्स्ड डिपॉजिट में भी इतना मुनाफा नहीं देते। सोने पर मिलने वाले रिटर्न की दर को देखें तो बाजार में आभूषणों से ज्यादा बुलियन खरीदार हैं। इसलिए सोने की मांग भी काफी ज्यादा है।

क्यों बढ़ी सोने की मांग

इसके साथ ही 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है जिस दिन धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा आभूषण खरीदे जाते हैं। इसलिए भी सोने की मांग बढ़ी है।

निवेशकों को अगले दो सप्ताह में कीमत में और तेजी आने की उम्मीद है, इसलिए वे आज की तिथि में ही बिस्किट और सिक्कों की बुकिंग करा रहे हैं, ताकि वर्तमान कीमत के आधार पर अक्षय तृतीया पर इसकी डिलीवरी ली जा सके। जिन लोगों के यहां मई या जून में शादी-ब्याह है, वे भी अभी से अपने आभूषण खरीद रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कीमतों में और तेजी आ सकती है।

अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के अनुसार,

सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के अनुसार, यह वैश्विक प्रभाव के साथ-साथ शादियों के सीजन और अक्षय तृतीया का असर है। 8 अप्रैल से अब तक सोने की कीमतों में तेजी तिथि कीमत रिकॉर्ड तिथि कीमत 08 अप्रैल 90,600 09 अप्रैल 92,300 10 अप्रैल 93,850 11 अप्रैल 95,800 12 अप्रैल 96,200 15 अप्रैल 95,700 16 अप्रैल 97,200 17 अप्रैल 97,700

Leave a Comment