BHU ADMISSION 2025 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन लेने का सपना लाखों स्टूडेंट्स देखते हैं, लेकिन जब पहली काउंसलिंग लिस्ट में नाम नहीं आता तो परेशानी खड़ी हो जाती है। खासकर तब जब CUET 2025 स्कोर के आधार पर सीटों का गणित लगातार बदलता रहता है, ऐसे में यह समझना जरूरी है कि अगला कदम क्या होना चाहिए। अगर आप भी BHU में एडमिशन प्रक्रिया पर नजर डाल रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि BHU में पहली लिस्ट में नाम न आने पर क्या करें और एडमिशन प्रक्रिया क्या होगी।
BHU एडमिशन 2025: कितना स्कोर जरूरी है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHU में एडमिशन पूरी तरह से CUET UG 2025 के स्कोर पर आधारित है। हर सब्जेक्ट और कैटेगरी की कटऑफ अलग-अलग होती है और जो पहले की लिस्ट में हाई होती है, लेकिन बाद की लिस्ट में गिर सकती है। कई बार जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को पहले राउंड में मौका नहीं मिलता लेकिन दूसरे या तीसरे राउंड में सीट मिल जाती है। CUET में 700 से ज़्यादा स्कोर वाले लोगों की संख्या ज़्यादा है, लेकिन सीटें सीमित हैं, इसलिए हर राउंड में मेरिट बदलती रहती है। अगर आपके स्कोर थोड़े कम हैं, लेकिन कटऑफ के आस-पास हैं, तो आगे की लिस्ट चेक करते रहें।
BHU काउंसलिंग में कितनी लिस्ट जारी की जाती हैं?
BHU आमतौर पर 3 से 5 काउंसलिंग लिस्ट जारी करता है। आपको अपने अंकों के आधार पर पहली या दूसरी लिस्ट में एडमिशन लेने पर विचार करना चाहिए।
यहाँ देखें-
राउंड स्टेटस
पहली मेरिट लिस्ट में सबसे ज़्यादा CUET स्कोरर
दूसरी और तीसरी लिस्ट में मध्यम स्कोरर के लिए मौका
मॉप-अप राउंड में बची हुई सीटें।
अगर पहली लिस्ट में आपका नाम नहीं आता है, तो क्या करें?
चिंता न करें और अगली लिस्ट का इंतज़ार करें
BHU की आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर नियमित रूप से लॉग इन करते रहें
अपने CUET स्कोर के हिसाब से अपने विकल्प अपडेट करें
किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते समय, BHU की अगली लिस्ट का इंतज़ार करें।