Maa Vaishno Devi : आरा से वैष्णो देवी सहित कई तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा शुरू, 2 जून से होगी यात्रा की शुरुआत.

Maa Vaishno Devi : बिहार के आरा से मां वैष्णो देवी समेत कई तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह बस सेवा दो जून से आरा बस स्टैंड से शुरू होगी। बस के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर या आरा बस स्टैंड आकर सीट बुक करा सकते हैं। वैष्णो देवी के लिए खुलने वाली बस उज्जैन, मैहर, बागेश्वर धाम, खाटू श्याम होते हुए वैष्णो देवी जाएगी उसके बाद वापसी के क्रम में जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, ऋषिकेश, अयोध्या होते हुए आरा पहुंचेगी। बस सेवा शुरू करने वाले मैनेजर पांडेय जी ने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण हम बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। एक बार फिर वैष्णो देवी समेत आधा दर्जन तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की योजना बनाई गई है। यह यात्रा दो जून से शुरू होगी यात्री वहां से बुकिंग कराकर बस में चढ़ सकते हैं।

ये सुविधाएं मिलेंगी

बस में यात्रियों के लिए तीन तरह की सीटों की व्यवस्था की गई है। पहला विकल्प ए/सी 2×2 लोअर स्लीपर है। इसका किराया 18,011 रुपये तय किया गया है। इसमें यात्रियों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरा विकल्प सिर्फ बैठने के लिए सीट का है, इसका किराया 15,010 रुपये है। जबकि तीसरा विकल्प अपर स्लीपर सीट का है, इसका किराया 17,010 रुपये है। सभी बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी और इनमें म्यूजिक और टीवी की सुविधा होगी। यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते के लिए बीच-बीच में बस रोकी जाएगी। आरा से बस तीन बजे खुलेगी, जबकि मोहनिया में इसका समय यात्रियों को 10 बजे बताया जा रहा है। प्रबंधक ने यह भी बताया कि सात साल से अधिक उम्र के बच्चों को पूरा टिकट देना होगा।

इस तरह से करा सकते हैं बुकिंग
मैनेजर पांडेय जी ने बताया कि आरा से बस खुलने पर चित्रकूट, मैहर, बागेश्वर धाम, उज्जैन महाकाल, पुष्कर ब्रह्म स्थान, खाटू श्याम होते हुए मां वैष्णो देवी जाएगी और वापसी में वाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुए अयोध्या और आरा पहुंचेगी। यात्रा की कुल अवधि 16 दिन की होगी। यात्री इस नंबर 9798547257 पर कॉल कर बुकिंग करा सकते हैं। अन्यथा आरा पटेल बस स्टैंड आकर भी बुकिंग करा सकते हैं। पूरे अप्रैल माह तक बुकिंग जारी रहेगी, उसके बाद अन्य तीर्थ स्थलों के लिए बुकिंग शुरू होगी।

Leave a Comment