Black And Thick Eyebrow : काली, घनी और खूबसूरत आइब्रो हर चेहरे को एक अलग निखार देती हैं, लेकिन क्या करें जब आइब्रो के बाल कमजोर होकर झड़ने लगें या इतने हल्के हों कि आपको बार-बार पेंसिल से उन्हें शेप देना पड़े?
अगर आप भी हर बार शीशे में खुद को देखकर यही सोचती हैं कि काश आपकी आइब्रो थोड़ी मोटी होती…तो अब ये सिर्फ एक ख्वाहिश नहीं, हकीकत बन सकती है। जी हां, वो भी बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट के।
सिर्फ एक चुटकी हल्दी और कुछ घरेलू चीजों को मिलाकर आप एक महीने में नेचुरल, काली और घनी आइब्रो पा सकती हैं – वो भी आसानी से, घर बैठे। आइए जानते हैं वो 4 देसी नुस्खे (आइब्रो के लिए घरेलू उपाय) जो हल्दी के साथ मिलकर आपकी आइब्रो की खूबसूरती लौटा सकते हैं, और उन्हें परफेक्ट शेप के साथ बोल्ड आइब्रो बना सकते हैं (Get Thicker Eyebrows Naturally)।
हल्दी बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, लेकिन सिर्फ हल्दी ही नहीं, अगर आप इसके साथ कुछ खास चीजें मिलाकर इसे नियमित रूप से लगाते हैं, तो आइब्रो के बालों में जान आ सकती है।
नारियल तेल + हल्दी नारियल का तेल बालों को जड़ से पोषण देता है और हल्दी त्वचा को साफ करती है। यह मिश्रण आइब्रो के रूके हुए बालों को फिर से उगाने में मदद करता है।
कैसे लगाएं: 1 चम्मच नारियल तेल में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। रात को सोने से पहले ब्रश या उंगली से आइब्रो पर लगाएं। सुबह गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना लगाने से 2 हफ्ते में हल्का असर दिखने लगेगा। एलोवेरा जेल + हल्दी एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और डेड स्किन को हटाता है। हल्दी के साथ मिलाने पर यह आइब्रो के हिस्सों को खोलता है और बालों के विकास को तेज करता है।
कैसे लगाएं: 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसमें आधी चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को हल्के हाथों से आइब्रो पर मसाज करें। 30 मिनट बाद धो लें या रात भर के लिए छोड़ दें। अरंडी का तेल + हल्दी अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड बालों को काला, घना और मजबूत बनाता है। हल्दी इसके असर को दोगुना कर देती है।
कैसे लगाएं: 1 चम्मच अरंडी के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। ब्रश या कॉटन से इसे आइब्रो पर लगाएं। रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 4 बार अपनाएं। प्याज का रस + हल्दी प्याज में सल्फर होता है जो नए बाल उगाने में मदद करता है। हल्दी के साथ इसका मिश्रण पुराने रोम छिद्रों को सक्रिय करता है। कैसे लगाएं: आधा चम्मच प्याज का रस लें, इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे कॉटन से आइब्रो पर लगाएं (ध्यान रहे कि यह आंखों में न जाए)। 15 मिनट बाद अच्छी तरह धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाएं – कुछ ही हफ्तों में नतीजे दिखने लगेंगे।