Nothing Phone 3 में कंपनी अपने सबसे खास फीचर को हटाने वाली है। नथिंग ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। 2022 में लॉन्च हुए Phone 1 से लेकर इस साल आई Phone 3a Series में भी कंपनी ने खास Glyph Interface फीचर का इस्तेमाल किया है। इस फीचर की वजह से नथिंग के फोन अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन के मुकाबले यूनीक दिखते हैं। अब इसे कंपनी ने हटाने का फैसला लिया है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं।
क्यों खत्म किया Glyph Interface?
नथिंग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि Phone 3 में Glyph Interface को खत्म किया गया है। कंपनी ने अपने पोस्ट के साथ एक 9 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इस फीचर को देखा जा सकता है। Glyph Interface को कंपनी ने नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्ले समेत कई फीचर्स के लिए जोड़ा था। इस फीचर की वजह से नथिंग के फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे।
इसे हटाने का फैसला कंपनी ने इस वजह से लिया होगा क्योंकि अपकमिंग फोन को प्रीमियम प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। Glyph Interface की वजह से नथिंग के फोन केवल युवाओं तक ही सीमित रहे हैं। प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट यूजर्स को टारगेट करने के लिए कंपनी ने यह बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। हालांकि, मिड बजट रेंज वाले फोन जैसे कि Phone 2a, Phone 3a जैसे मॉडल में कंपनी इसे आगे भी इस्तेमाल कर सकती है।
Nothing Phone 3 के खास फीचर्स
नथिंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। पिछले दिनों कंपनी के CEO कार्ल पे ने इस फोन की प्राइस रेंज का खुलासा किया था। इसे 899 यूरो यानी लगभग 93,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में प्रोसेसर के साथ-साथ डिस्प्ले और कैमरा में भी बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकता है। नथिंग का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। साथ ही, इसमें बड़ी बैटरी के साथ-साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है।
यूके बेस्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अपने अपकमिंग फोन में कई तरह के अपग्रेड्स करने वाली है। यह फोन OnePlus, Samsung, Google जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फोन को टक्कर देने वाला होगा। नथिंग अपने नंबर सीरीज को खास तौर पर फ्लैगशिप यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च करेगा। वहीं, बजट यूजर्स के लिए CMF सीरीज और मिड बजट यूजर्स के लिए ‘a’सीरीज वाले फोन लॉन्च किए जाएंगे।