Radiologist Expert : अगर आप भी मेडिकल से जुड़ा रेडियोलॉजी टेक्नीशियन कोर्स करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, लेकिन इसकी महंगी फीस के कारण आपको विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे युवाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे सभी मेरठ के साकेत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से मात्र 40 रुपये प्रतिमाह में रेडियोलॉजी टेक्नीशियन से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। वहीं, एससी एसटी के लिए यह निशुल्क है। यह जानकारी आईटीआई के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत.
बेहतर ट्रेनिंग के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग
साकेत आईटीआई के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि साकेत आईटीआई से रेडियोलॉजी टेक्नीशियन एक्सपर्ट की ट्रेड में पढ़ाई करने वाले सभी युवाओं को संस्थान में रेडियोलॉजी से जुड़ी विभिन्न थ्योरी पढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा उन्हें मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे इस फील्ड का हर अनुभव अच्छे से हासिल कर सकें। 960 रुपये में पूरा होगा दो साल का डिप्लोमा
कुलदीप सिंह के मुताबिक, जो युवा यहां से पढ़ाई करेंगे। ऐसे सभी युवाओं को रेडियोलॉजी टेक्नीशियन एक्सपर्ट ट्रेड में पढ़ाई करने के लिए 40 रुपए प्रतिमाह फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि 2 साल का यह डिप्लोमा कोर्स मात्र 960 रुपए में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा छात्रों को कोई अन्य फीस देने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि साकेत आईटीआई में कुल 40 सीटें हैं, जिनमें सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत हाईस्कूल के अंकों के आधार पर मेरिट के आधार पर दाखिले होते हैं।
नौकरी के हैं अपार अवसर
आपको बता दें कि मेडिकल फील्ड में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अन्य तरह की जांचें बेहद अनिवार्य हो गई हैं। इसके लिए अब हर अस्पताल में तरह-तरह की बड़ी-बड़ी मशीनें भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में रेडियोलॉजी टेक्नीशियन की काफी जरूरत है, ऐसे में इस ट्रेड में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए नौकरी के अपार अवसर हैं।