Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल.

देश में मॉनसून की एंट्री के साथ ही अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को खूब बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके बाद शाम 7 बजे के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बता दें कि 11 से 15 जुलाई तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम पर्वांनुमान के मुताबिक, रविवार 13 जुलाई की रात से लेकर सोमवार 14 जुलाई की सुबह तक तेज बारिश के आसार हैं।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम की अगर बात करें तो राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारे देखने को मिल सकती है। आईएमडी ने 15 जुलाई तक मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है। वहीं चेतावनी के लोकर आईएमडी ने कहा कि 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल के गरजने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की अगर बात करें तो यहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि बुधवार की रात करीब 9 बजे हुई जोरदार बारिश के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज से 14 जुलाई तक मॉनसून की सक्रियता कम रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Leave a Comment