SBI PO Prelims Exam : SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी?

अगर आपने भी एसबीआई पीओ भर्ती के लिए अप्लाई किया है और इसकी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद किया जा चुका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI PO Prelims Exam 2025 की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त, 4 अगस्त और 5 अगस्त को किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं? अगर आप इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण को जानेंगे।

क्या नेगेटिव मार्किंग होगी?

परीक्षा चाहे नौकरी के लिए हो या किसी कोर्स में दाखिले के लिए, नेगेटिव मार्किंग का प्रश्न हर उम्मीदवार के मन में होती ही है। ऐसे में  SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होगा ही कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, तो बता दें कि इस परीक्षा(Objective test) में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक प्रश्न जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे।

क्या है एग्जाम पैटर्न?

प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। परीक्षा में तीन खंड होंगे (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ) – अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं होगी।

सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर माह 48480 रुपये (बेसिक सैलरी) सैलरी मिलेगी। इसके अलावा सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को डीए, एचआरए समेत कई और भत्ते भी मिलेंगे।

Leave a Comment