Whatsapp Meta AI Feature : मेटा का WhatsApp दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. अकेले भारत में WhatsApp के 600 मिलियन से ज़्यादा डेली एक्टिव यूज़र हैं. कंपनी अपने यूज़र के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर दिन नए-नए फ़ीचर लाती रहती है. कंपनी ने हाल ही में एक कमाल का AI फ़ीचर जोड़ा है जो काफ़ी काम का है. इस नए फ़ीचर का नाम AI Summarize है. यह उन लोगों के लिए काफ़ी काम आएगा जो अक्सर ज़रूरी मैसेज को अनदेखा कर देते हैं.
यह फ़ीचर मेटा की AI तकनीक का इस्तेमाल करके यूज़र को उनके सभी अनरीड मैसेज का संक्षिप्त सारांश देता है, चाहे वो मैसेज छूट गए हों या यूज़र ने उन्हें खोलने का फ़ैसला न किया हो. मेटा के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, यह फ़ीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग नाम की एक नई तकनीक पर आधारित है जो यह सुनिश्चित करती है कि यूज़र के मैसेज पूरी तरह से निजी और सुरक्षित रहें और कोई और उन्हें एक्सेस न कर सके. आइए विस्तार से जानते हैं कि WhatsApp का नया फ़ीचर कैसे काम करता है.
क्या है WhatsApp का AI Summarize फ़ीचर
WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, यह नया AI फ़ीचर ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों तरह के मैसेज पर काम करेगा. यह फीचर सभी अनरीड मैसेज का सारांश तैयार करेगा, जिससे यूजर बिना किसी महत्वपूर्ण जानकारी को मिस किए अपडेट रह सकेंगे। मेटा ने इस बात पर जोर दिया है कि AI तकनीक के जरिए यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। तैयार किया गया सारांश सिर्फ संबंधित यूजर को ही दिखेगा, जिससे किसी और को मैसेज की जानकारी नहीं मिल पाएगी।
कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
WhatsApp का कहना है कि यह प्राइवेट प्रोसेसिंग तकनीक एक खास कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है जिसे ट्रस्टेड एक्जीक्यूशन एनवायरमेंट (TEE) के मॉडल पर तैयार किया गया है। इसका मकसद यूजर्स को हाई लेवल की सुरक्षा मुहैया कराना है।
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूजर्स को बस WhatsApp के चैट सेक्शन में जाना होगा, जहां सभी अनरीड मैसेज बुलेट या लिस्ट के रूप में दिखाई देंगे, जिससे यूजर हर मैसेज को खोले बिना एक नजर में सभी महत्वपूर्ण अपडेट देख सकेंगे और कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी लीक होने से बच जाएगी।