DU BHU PG Admission 2025 : देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन- पीजी (सीयूईटी पीजी) का रिजल्ट आने के बाद डीयू, पीजी, बीएचयू समेत कई विश्वविद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पोर्टल खोल दिया है और कई विश्वविद्यालय अगले सप्ताह इसे खोल देंगे। इसके मुताबिक जून में सीटें आवंटित होनी शुरू हो जाएंगी। छात्रों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि वे जिन विश्वविद्यालयों में आवेदन करना चाहते हैं, वहां पंजीकरण कराना जरूरी होगा और उसी विश्वविद्यालय की कोर्स पात्रता के तहत प्रोग्राम-कोर्स/विभाग के लिए आवेदन करना होगा।
118 कॉलेजों में दाखिला:
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आने के बाद देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया को केंद्रीकृत कर दिया गया है, यानी सभी विश्वविद्यालयों में सीयूईटी पीजी देने के बाद ही पीजी में दाखिले होंगे। पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आने के बाद अब सीट आवंटन और दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। इसके स्कोर के आधार पर 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 45 राज्य विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान, 16 डीम्ड विश्वविद्यालय, 81 निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश होंगे।
CUET आवेदन संख्या जरूरी:
जिस भी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है, वहां CUET PG स्कोर के आधार पर आवेदन किया जा सकता है। कई संस्थानों ने अपने पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, कई एक-दो दिन में करने जा रहे हैं, इसलिए उनकी वेबसाइट चेक करते रहना जरूरी है। इसके लिए केवल वे छात्र ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जिन्होंने CUET PG दिया है। आवेदन पत्र में CUET PG का आवेदन संख्या भरना जरूरी होगा। अगर CUET PG फॉर्म में कोई विश्वविद्यालय नहीं चुना गया है, तो भी उस विश्वविद्यालय का फॉर्म भरा जा सकता है।
हर यूनिवर्सिटी के सूचना बुलेटिन से जानें शर्तें: दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी का कहना है कि छात्र जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका पीजी फॉर्म भरना जरूरी होगा, ताकि उन्हें सीयूईटी पीजी स्कोर की मेरिट में शामिल किया जा सके और मेरिट के हिसाब से उन्हें सीट आवंटित की जा सके। हर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग प्रोग्राम के लिए अलग-अलग योग्यता होती है, जिसे देखते हुए छात्र फॉर्म में कोर्स चुन सकते हैं। वह बताती हैं कि डीयू में 82 कोर्स की 13500 सीटों पर पीजी एडमिशन होंगे। अगर सीयूईटी में डीयू का चयन नहीं होता है, तो भी छात्रों के पास डीयू के लिए आवेदन करने का मौका है। यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का लिंक खोल दिया है। छात्र तीन चरणों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पहले चरण में उन्हें अपना प्रोफाइल देना होगा, दूसरे चरण में कोर्स और कॉलेज के लिए आवेदन करना होगा, तीसरे चरण में उन्हें मेरिट के हिसाब से सीट आवंटित की जाएगी और छात्र को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा और फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा। प्रवेश के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय:
केंद्रीय विश्वविद्यालय: दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कश्मीर, कर्नाटक, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान।
राज्य विश्वविद्यालय: अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड एलाइड यूनिवर्सिटी, लद्दाख विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय – रांची, डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय – लखनऊ।
सरकारी संस्थान: भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, आईआईआईटी लखनऊ, अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय।