Bihar Bus Services : बिहार के शहरों से उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों और कस्बों तक बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए एक दर्जन से अधिक रूटों पर मंजूरी दी गई है।
बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय और अंतरक्षेत्रीय रूटों पर परमिट को मंजूरी दी गई।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश रूट पर पटना से वाराणसी, पटना से देवरिया, पटना से गोरखपुर, बलिया से बक्सर, बलिया से छपरा, बक्सर से वाराणसी रूटों पर बस परमिट को मंजूरी दी गई है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए बोधगया से अंबिकापुर, सासाराम से रायगढ़, पटना से अंबिकापुर, सासाराम से जशपुर, डेहरी ऑन सोन से जशपुर, डेहरी ऑन सोन से अंबिकापुर, आरा से जशपुर, दरभंगा से कुनकुरी रूटों पर परमिट को मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा झारखंड रूट पर पटना से हजारीबाग, आरा से बोकारो, बिहारशरीफ से धनबाद आदि रूटों पर भी परमिट को मंजूरी दी गई है।
परिवहन विभाग का निर्देश,
बीमा दावों के लंबित मामलों का समय पर निपटारा करें कंपनियां दूसरी ओर परिवहन विभाग ने बीमा कंपनियों को बीमा दावों के लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने का निर्देश दिया है।
इसको लेकर बिहार मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण के सचिव और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक भी हुई। इसमें राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बीमा कंपनियों को लंबित बीमा दावों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार बिहार मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण द्वारा कुल 1016 मामलों में बीमा कंपनियों को 85 करोड़ 38 लाख रुपये का दावा आदेश पारित किया गया है। बीमा कंपनियों के स्तर से 494 दावों का निपटारा करते हुए 43.65 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
राज्य परिवहन आयुक्त ने मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण के सचिव को निर्देश दिया है कि न्यायालयों में सुनवाई के आधार पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा पोर्टल पर दस्तावेजों को शीघ्र अपडेट किया जाए। बैठक में परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।