Bihar News : गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को मिलेगी आयरन फोलिक एसिड की गोली, स्कूलों को निर्देश जारी.

Bihar News : गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूली बच्चे हर सप्ताह आयरन फोलिक एसिड की गोली खाएंगे। गर्मी की छुट्टियों से पहले प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों को साप्ताहिक आधार पर आयरन की गोलियां खिलाएंगे। इस संबंध में मिड-डे मील निदेशक विनायक मिश्रा ने शुक्रवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है।

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को दी जाएंगी गोलियां

एमडीएम निदेशक ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में दो जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। गर्मी की छुट्टियों में भी हर बच्चे को हर सप्ताह एक आयरन की गोली खिलाना जरूरी है।

आयरन की गोली खाने का क्रम न टूटे, इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक छुट्टियों के दौरान सप्ताह की गणना कर बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां खिलाएं।

दोपहर के भोजन के बाद गोली खानी होगी

इसके लिए डीपीओ (एमडीएम) सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दें। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गुलाबी गोली तथा कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों (किशोरों या किशोरियों) को नीली गोली दी जानी है। आयरन की गोली देने के साथ ही बच्चों को यह भी बताया जाए कि वे सप्ताह में एक बार दोपहर के भोजन के बाद ही गोली का सेवन करेंगे।

Leave a Comment