Vivo T4 Ultra का डिजाइन आया सामने, 100x जूम के साथ मिलेगा धांसू कैमरा सेटअप.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वीवो की अच्छी खासी पकड़ है। लो बजट से लेकर मिड रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट में वीवो के फोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक और स्मार्टफोन को लाने जा रही है। वीवो बहुत जल्द भारतीय बाजार में Vivo T4 Ultra को लॉन्च करने वाला है। यह एक फ्लैगशिप फीचर्स वाला प्रीमियम स्मार्टफोन होगा।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Vivo T4 Ultra एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। कंपनी अपने इस Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को Vivo T4 Lineup में लॉन्च कर सकती है। अब इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से पहला टीजर भी पेश कर दिया गया है।

Vivo T4 Ultra का टीजर हुआ आउट

भारतीय बाजार में Vivo T4 Ultra कब लॉन्च होगा फिलहाल कंपनी की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन टीजर सामने आने से यह जरूर कंफर्म हो गया है कि जल्द ही भारत में इसकी एंट्री हो सकती है। आपको बता दें कि वीवो ने अपने ऑधिकारिक X हैंडल से Vivo T4 Ultra का टीजर पोस्ट किया है। टीजर वीडियो में Vivo T4 Ultra में मिलने वाले ओवल कैमरा मॉड्यूल को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

स्मार्टफोन में होगा धांसू कैमरा सेटअप

Vivo T4 Ultra के टीजर से इसके कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन और रियर कैमरा सेटअप के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए Vivo T3 Ultra में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया था। Vivo T4 Ultra में Aura Led Flash भी मिलेगा। इसमें तीसरा कैमरा सेंसर पेरिस्कोस टेलीफोटो लेंस के साथ दस्तक दे सकता है।

कंपनी की मानें तो Vivo T4 Ultra में फैंस को ऐसा कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें फ्लैगशिप लेवल की जूम पॉवर होगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 100X तक डिजिटल जूम करने की भी क्षमता होगी।  टीजर से यह भी पता चल गया है कि ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए  Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले और 5500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Leave a Comment