Canara Bank :केनरा बैंक का बड़ा फैसला अब सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना.

Canara Bank : केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के मुताबिक अब से सभी बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। बैंक का यह नियम आज यानी 1 जून से लागू हो रहा है। इस नियम के लागू होने के बाद अब ग्राहकों को अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता न रखने पर जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। आपको बता दें कि पहले ग्राहकों को अपने खाते के आधार पर एक मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखना होता था। बैंक ने इस फैसले को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की है।

बैंक के इस कदम से केनरा बैंक के लाखों ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। इन ग्राहकों में वेतनभोगी, वरिष्ठ नागरिक, छात्र, अनिवासी व्यक्ति और पहली बार बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग शामिल हैं। अब उन्हें बिना किसी जुर्माने के रोजाना बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment