Starlink Ananth Tech : देश की पहली प्राइवेट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी ‘अनंथ टेक्नोलॉजी’ मैदान में, विदेशी कंपनियों की बढ़ी टेंशन.

Starlink Ananth Tech  : स्टार्टलिंक, एटलसेट वनवेब, अमेजन कुइपर जैसी दिग्गज विदेशी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स की टेंशन बढ़ने वाली है। हैदराबाद की भारतीय कंपनी अनंत टेक्नोलॉजी ने भारत के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है। स्वदेशी सैटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली यह पहली निजी भारतीय कंपनी होगी। इस भारतीय कंपनी को हाल ही में IN-SPACe से सैटेलाइट सर्विस के लिए मंजूरी मिली है। वहीं, स्टारलिंक फिलहाल इसका इंतजार कर रही है।

100gbps तक की स्पीड मिलेगी

अनंत टेक्नोलॉजी भारत में विदेशी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स को कड़ी चुनौती देगी। इसके लिए कंपनी अंतरिक्ष में 4 टन का जियोस्टेशनरी (GEO) कम्युनिकेशन सैटेलाइट लगाएगी। इसके जरिए 100gbps तक की स्पीड से डेटा ऑफर किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश का लक्ष्य रखा है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी और निवेश के लिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। इस समय भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कई कंपनियां लाइन में हैं। इनमें एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन कुइपर, जियो, एयरटेल वनवेब शामिल हैं और अब अनंत टेक्नोलॉजी ने भी एंट्री कर ली है। जहां दूसरी कंपनियां 400 से 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर सैटेलाइट लगा रही हैं, वहीं हैदराबाद की यह कंपनी धरती की सतह से 35 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर जियोस्टेशनरी सैटेलाइट लगाएगी।

दूसरी कंपनियों से अलग

दूसरी कंपनियों के सैटेलाइट धरती की निचली कक्षा यानी LEO में लगाए हैं, जो हर 1 से 2 घंटे में धरती का चक्कर लगाते हैं। अनंत टेक्नोलॉजी का जियोस्टेशनरी (GEO) सैटेलाइट इतनी ऊंचाई पर लगाया जाएगा, जो भारतीय प्रायद्वीप को कंबल की तरह पूरी तरह से कवर करेगा, यानी कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस का कवरेज भारत के हर इलाके में मिलेगा।

अनंत टेक्नोलॉजी के अलावा वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ भारत में सक्रिय है। कंपनी ने इसके लिए हाल ही में अमेरिका की AST स्पेस मोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी की है।

Leave a Comment