Snapdragon 8s Gen 3 : क्वालकॉम ने बुधवार को अपने स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के अपग्रेड स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 को लॉन्च कर दिया। क्वालकॉम के इस नए चिपसेट में CPU, GPU और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। यह चिपसेट TSMC की 4 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इन खूबियों की वजह से इस चिपसेट का इस्तेमाल जल्द ही लॉन्च होने वाले गेमिंग फोन में किया जा सकेगा। स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 ऑन-डिवाइस मल्टी-मॉडल और बहुभाषी जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि इस चिप की मदद से बिना इंटरनेट से कनेक्ट हुए डिवाइस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम किए जा सकेंगे।
स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 कब मार्केट में उपलब्ध होगा
कुछ दिनों पहले iQOO ने पुष्टि की थी कि उनका iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। आने वाले हफ्तों या महीनों में Meizu, Oppo और Xiaomi भी अपने स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ लॉन्च कर देंगे। इस चिपसेट की मदद से आपको सस्ते स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप चिपसेट जैसी शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस मिलने लगेगी। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टास्क भी मक्खन की तरह पूरे होंगे।
स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट में अंतर
स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट TSMC की 3 नैनोमीटर प्रोसेस तकनीक पर आधारित है, जबकि स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 4 नैनोमीटर पर आधारित है। यह चिपसेट 24 जीबी LPDDR5x रैम को सपोर्ट करेगा। क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में CPU में 30% सुधार लाएगा। इसमें एड्रेनो 825 GPU भी होगा, जो ऑन-डिवाइस रैट रेसिंग को सपोर्ट करेगा। इससे पिछली पीढ़ी की तुलना में GPU में 49% सुधार आएगा।
स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 के कुछ अन्य स्पेक्स
इतना ही नहीं, यह नए हेक्सागन NPU को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी मदद से डिवाइस पर AI से जुड़े टास्क काफी तेजी से पूरे होंगे। स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 की तरह ही स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 भी 18 बिट ट्रिपल स्पेक्ट्रा इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ काम करेगा। इसकी वजह से यह स्मार्टफोन में 36 मेगापिक्सल के 3 कैमरे को सपोर्ट कर सकेगा। इतना ही नहीं, इस चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन WQHD+ (3,840×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले को सपोर्ट कर सकेंगे। इससे बजट स्मार्टफोन में ऐसा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो फ्लैगशिप डिवाइस को टक्कर दे सके।