Ranchi Jaipur Train : रांची से मदार जंक्शन के लिए नई समर स्पेशल ट्रेन, 6 अप्रैल से होगा संचालन शुरू.

Ranchi Jaipur Train  : रांची स्टेशन से एक के बाद एक कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में रांची स्टेशन से जयपुर होते हुए मदार जंक्शन तक एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेन परिचालन की घोषणा के बाद अब रांची से मदार जंक्शन तक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 09619 मदार जंक्शन-रांची स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से रवाना होगी। ट्रेन के कुल 13 फेरे चलाए जाएंगे।

ट्रेन का रूट और समय

यह ट्रेन रविवार को मदार जंक्शन से 13:50 बजे रवाना होगी, जयपुर 15:40 बजे पहुंचेगी और 15:50 बजे रवाना होगी, सवाई माधोपुर 18:20 बजे पहुंचेगी और 18:40 बजे रवाना होगी, सोगरिया 19:55 बजे पहुंचेगी और 20:05 बजे रवाना होगी, गुना 23:25 बजे पहुंचेगी और 23:35 बजे रवाना होगी, सागर 02:45 बजे पहुंचेगी और 02:50 बजे रवाना होगी, कटनी मूडवारा 06:10 बजे पहुंचेगी और 06:20 बजे रवाना होगी, चौपन 13:40 बजे पहुंचेगी और 14:00 बजे रवाना होगी, डाल्टनगंज 17:35 बजे पहुंचेगी और 17:37 बजे रवाना होगी लोहरदगा से 20:10 बजे खुलेगी और 20:12 बजे खुलेगी तथा सोमवार को 21:25 बजे रांची पहुंचेगी।

ट्रेन 09620 रांची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रांची से खुलेगी। ट्रेन सोमवार को रांची से 23:55 बजे रवाना होगी, लोहरदगा 00:53 बजे पहुंचेगी और 00:55 बजे रवाना होगी, डाल्टनगंज 03:40 बजे पहुंचेगी और 03:42 बजे रवाना होगी, चौपन 06:40 बजे पहुंचेगी और 07:00 बजे रवाना होगी, कटनी मूडवारा 14:30 बजे पहुंचेगी और 14:40 बजे रवाना होगी, सागर 17:30 बजे पहुंचेगी और 17:35 बजे रवाना होगी, गुना जंक्शन 22:00 बजे पहुंचेगी और 22:10 बजे रवाना होगी, सोगरिया 01:05 बजे पहुंचेगी और 01:15 बजे रवाना होगी, सवाई माधोपुर जंक्शन 03:40 बजे पहुंचेगी और शाम 4 बजे रवाना होगी 06:30 बजे रवाना होगी और 06:40 बजे रवाना होगी और बुधवार को सुबह 9 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन में कितने कोच होंगे? ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें दो एसएलआरडी कोच, दो सामान्य श्रेणी के कोच, सात द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, छह एसी 3-टियर कोच और एक एसी 2-टियर कोच शामिल हैं।

Leave a Comment