Smartphone Blast : स्मार्टफोन बना आग का गोला चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ आप भी न करें ये 5 बड़ी गलतियां.

Smartphone Blast  : हाल ही में एक बार फिर स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है, जिसने यूजर्स को फिर से डरा दिया है। दरअसल, इस बार Reddit पर एक यूजर ने हाल ही में एक डरावनी घटना के बारे में बताया है, जिसमें उसका Google Pixel 6a चार्ज करते समय अचानक फट गया। यूजर ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह गहरी नींद में सो रहा था और फोन उसके सिर से कुछ ही फीट की दूरी पर रखा था।

यूजर ने पोस्ट में यह भी बताया कि मैं एक तेज़ धमाके की आवाज़ और जलने की गंध से जाग गया। जैसे ही मैंने देखा, फोन में आग लग रही थी। इसके बाद मैंने जल्दी से फोन को केबल से निकाला और ज़मीन पर फेंक दिया, लेकिन तब तक बेडशीट जल चुकी थी। ऐसे में अगर आप भी अपने डिवाइस को रात भर चार्ज करते हैं, तो फोन बम बन सकता है…

न करें ये 5 गलतियाँ
फोन को तकिये या बिस्तर पर रखकर चार्ज करें

कई लोग आज भी फोन को नरम सतह पर चार्ज करते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है, इससे हीट सिंक में समस्या आती है और ज़्यादा गरम होने से बैटरी फट सकती है।

लोकल या डुप्लीकेट चार्जर
यह भी देखा गया है कि कुछ लोग नकली या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएँ होती हैं। इसलिए, हमेशा कंपनी का ही चार्जर इस्तेमाल करें।

सोते समय फ़ोन को सिर के पास न रखें
चार्ज करते समय फ़ोन को कभी भी अपने सिर या तकिये के पास न रखें। आपकी यह आदत किसी दिन जानलेवा साबित हो सकती है।

ज़्यादा गरम होने की अनदेखी
कुछ लोग फ़ोन के ज़्यादा गरम होने पर भी इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। अगर डिवाइस बार-बार गर्म हो रहा है या बैटरी फूल रही है, तो उसे चार्ज न करें। इसके बजाय, पहले डिवाइस को सर्विस सेंटर ले जाएँ।

इसे लगातार चार्जिंग पर न लगा रहने दें
जितना हो सके, रात भर चार्जिंग पर लगाने से बचें। डिवाइस को रात भर चार्जिंग पर लगाना सही नहीं है। यह फ़ोन की बैटरी की सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक है।

Leave a Comment