PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फर्जी लिंक भेजकर जालसाजी का नया ट्रेंड.

PM Kisan Yojana  : इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2025 के नाम पर एक नया साइबर जाल फैलाया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने लोगों से इससे सावधान रहने को कहा है।

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खासखोरी गाँव निवासी प्रकाश कुमार के मोबाइल पर पीएम किसान योजना के नाम पर एक लिंक भेजा गया, जिस पर साइबर ठगों ने क्लिक किया और मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद, मोबाइल में मौजूद सभी नंबरों पर उक्त लिंक भेज दिया गया।

प्रकाश की तरह, जिन भी मोबाइल धारकों ने उक्त लिंक पर क्लिक किया, उनके मोबाइल हैक हो गए। सभी के मोबाइल काम करना बंद कर दिए। धारकों ने आनन-फानन में इसकी शिकायत साइबर सेल के टोल-फ्री नंबर पर की। साथ ही साइबर थाने में भी आवेदन दिया।

कैसे फैला साइबर जाल?

साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस जाँच में पता चला है कि फर्जी एपीके फाइल के ज़रिए मोबाइल में बैकडोर मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे मोबाइल की पहुँच साइबर अपराधियों तक पहुँच जाती है और अपराधी मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ओटीपी, बैंकिंग ऐप्स और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल करके बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकाल रहे हैं।

डीएसपी ने लोगों को सलाह दी है कि वे केवल गूगल प्ले स्टोर से ही आधिकारिक ऐप डाउनलोड करें। साथ ही, फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें।

साइबर पुलिस ने आम जनता को आगाह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है। पीएम किसान पंजीकरण और पीएम किसान योजना की फर्जी एपीके फाइलें विभिन्न माध्यमों से शेयर की जा रही हैं, जिनसे बचने की ज़रूरत है।

Leave a Comment