Realme 15 5G जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। रियलमी का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme 14 5G का अपग्रेड होगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक में इस फोन के कलर वेरिएंट्स की डिटेल सामने आई है। इसके अलावा रियलमी के इस सस्ते फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की भी डिटेल रिवील हुई है। आइए, जानते हैं रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में…
Realme 15 5G की कीमत (संभावित)
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आ सकता है। इसे भारत में 18,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन सिल्वर, सिल्क पिंक और वैलेवट ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है।
Realme 15 5G में मिलेंगे ये फीचर्स?
रियलमी का यह स्मार्टफोन फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट को सपोर्ट करेगा, जिसके साथ 6,300mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। साथ ही, इस फोन में कई AI फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme 14 5G के मुकाबले इस फोन में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। रियलमी 14 में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 12GB रैम का सपोर्ट दिया गया है और यह 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन के बैक में भी 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।