Katra to Srinagar Vande Bharat : कटरा से श्रीनगर के लिए कैसे बुक करें वंदे भारत का टिकट.

अगर आप कश्मीर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी 6 जून शुक्रवार को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच दो ट्रेनें चलेंगी। वंदे भारत ट्रेन के चलने से इन दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय 7 घंटे से घटकर 3 घंटे रह जाएगा। इस ट्रेन का उद्घाटन पहले अप्रैल में होना था, लेकिन खराब मौसम और पहलगाम में आतंकी हमले के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इस ट्रेन में यात्रियों को काफी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

-20 डिग्री तापमान में भी दौड़ेगी ट्रेन

कश्मीर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को ठंडे मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में हीटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे, एंटी स्पॉल लेयर्स जैसी सुविधाएं हैं। इससे -20 डिग्री तापमान में भी इस ट्रेन को चलने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह ट्रेन चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और अंजी ब्रिज से भी होकर गुजरेगी। बता दें कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक में 36 सुरंगे हैं।

ट्रेनों का रूट और टाइमिंग

पहली ट्रेन (26041) श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजे बनिहाल पहुंचेगी। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन श्रीनगर पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन (26403) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी। यह बनिहाल होते हुए शाम को 6 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 26402, जो वंदे भारत जम्मू तवी एक्सप्रेस है, दोपहर 2 बजे श्रीनगर स्टेशन से रवाना होगी। यह 3 बजकर 10 मिनट पर बनिहाल स्टेशन और शाम 5 बजकर 5 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 26404, श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस, सुबह 8 बजे श्रीनगर स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन 9 बजकर 2 मिनट पर बनिहाल स्टेशन और 11 बजकर 5 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

कितनी सीटें हैं खाली और क्या है किराया?

आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर इन ट्रेनों के लिए टिकट्स बुक करा सकते हैं। कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (26041) का चेयर कार का किराया 715 रुपये है। वहीं, इकोनॉमिक कोच का किराया 1320 रुपये है। इसी तरह दूसरी ट्रेन (26403) में चेयर कार का किराया 660 रुपये और इकोनॉमिक कोच का किराया 1270 रुपये है। 7 जून के टिकट के लिए गुरुवार रात 9:30 बजे तक ट्रेन नंबर (26041) में चेयर कार की 196 सीटें खाली थीं। वहीं, ट्रेन नंबर (26403) में चेयर कार की 310 सीटें खाली थीं और इकोनॉमिक क्लास की 35 सीटें खाली थीं। आगे की डेट्स में भी काफी सीटें खाली दिखाई दीं।

Leave a Comment