JioHotstar के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बड़ा उछाल आया है. OTT प्लेटफॉर्म्स पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 28 करोड़ पहुंच गई है. इस ग्रोथ की वजह IPL को माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें IPL की वजह से कंपनी को मिली बढ़त से JioHotstar, ग्लोबल मार्केट में नेटफ्लिक्स के करीब पहुंच गया है.
आसान भाषा में कहें, तो JioHotstar के सब्सक्राइबर्स की संख्या, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल सब्सक्राइबर्स की संख्या के करीब आ गई है. Netflix के ग्लोबल सब्सक्राइबर्स की संख्या 30 करोड़ है. जियो हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स की संख्या पिछले दो महीनों में ही बढ़ी है.
मार्च में सिर्फ 5 करोड़ थे सब्सक्राइबर्स
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 में JioHotstar के सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 करोड़ थी, जो सिर्फ IPL के दौरान बढ़कर 28 करोड़ हो गई है. ये संख्या कंपनी के पेड सब्सक्राइबर्स की है. OTT प्लेटफॉर्म ने काफी कम समय में बड़ी सफलता हासिल कर ली है.
लगभग 6 महीने पहले JioHotstar की शुरुआत हुई है. ये प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के बाद अस्तित्व में आया है. इस प्लेटफॉर्म के पास फिलहाल IPL के डिजिटल और टीवी दोनों के ही राइट्स हैं. रिपोर्ट का कहना है कि IPL मैच के लिए पेड मॉडल को अपनाने के बाद कंपनी को फायदा हुआ है.
IPL से मिली जियो हॉटस्टार को बड़ी सफलता
दरअसल, JioHotstar से पहले JioCinema पर IPL का फ्री एक्सेस मिलता था. जियो स्टार के चीफ एक्जीक्यूटिव स्पोर्ट्स, संजोग गुप्ता ने कहा है, ‘ये अब तक का IPL का सबसे बड़ा सीजन है. व्यूअरशिप और मोनेटाइजेशन के मामले में ये सीजन अब तक का सबसे बड़ा IPL रहा है.’
गुप्ता ने बताया है कि 22 मार्च को जब से IPL की शुरुआत हुई है, अब तक 45 करोड़ लोगों ने टीवी पर क्रिकेट देखा है. लगभग इतने ही नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी हैं. कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने दोनों ही प्लेटफॉर्म पर IPL देखा है. हालांकि, भारतीय व्यूअर्स की संख्या नहीं बताई गई है.
कंपनी को उम्मीद है कि IPL के बाद भी उसके प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स की ये संख्या बनी रहेगी. 3 जून को IPL का फाइनल होना है. वहीं JioHotstar पर हॉलीवुड मूवीज से लेकर सीरीज तक कंटेंट की बड़ी लाइब्रेरी उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको Paramount, Pixar, HBO, Disney और दूसरे बैनर्स के शो मिलेंगे.