Rajdhani Express For Summer Travel : गर्मी की छुट्टी के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से जम्मू, कोयंबटूर और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही धनबाद और गोमो होकर कई अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही रेलवे ने आधा दर्जन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। पूरे जून माह में गोमो होकर चलने वाली तेजस राजधानी समेत छह राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच जोड़ा जाएगा। इन तिथियों पर अतिरिक्त कोच लगेंगे-
22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 से 29 जून तक
22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 2 से 30 जून तक
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 से 30 जून तक
22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 3 जून से 1 जुलाई तक
20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 7 से 28 जून तक
20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 8 से 29 जून तक
रांची-आरा एक्सप्रेस विक्रमगंज और रांची-इस्लामपुर एक्सप्रेस चिचाकी में रुकेगी
रांची से आरा और रांची से इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव को मंजूरी दी गई है। 18623 18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन पर रुकेगी। 18639 18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस आरा और सासाराम के बीच बिक्रमगंज स्टेशन पर रुकेगी। दोनों ट्रेनों के ठहराव की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।