मोबाइल आज के समय में हर किसी की एक बेसिक जरूरत बन चुका है। देशभर में करोड़ों मोबाइल यूजर्स रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सिम इस्तेमाल करते हैं। टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्राहक जियो के पास ही हैं। कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कई तरह के अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। अगर आप बार-बार रिचार्ज प्लान लेकर परेशान हो चुके हैं तो बता दें कि जियो ने अब करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है।
रिलायंस जियो ने साल 2024 में जुलाई के महीने में रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को बड़ी राहत भी दी थी। बार-बार रिचार्ज प्लान्स के झंझट को खत्म करने के लिए जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। कंपनी अब अपने अधिकांश प्लान में 28 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें वैलिडिटी अधिक हो और साथ में डेटा भी ज्यादा मिले तो अब आपकी ये भी टेंशन खत्म हो गई है। जियो ने अधिक डेटा चाहने वालों के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है।
Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान ने कराई मौज
अगर आपको एक महीने से अधिक दिनों की वैलिडिटी और 1.5GB डेली डेटा मिलिट से अधिक डेटा चाहिए तो आप जियो का 799 रुपये का रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं। जियो के इस प्लान ने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। कंपनी इस रिचार्ज प्लान में 72 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप पूरे 72 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
अधिक डेटा चाहने वालों की हुई मौज
अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो यह प्लान धांसू ऑफर देता है। 799 रुपये के रिचार्ज में कंपनी ग्राहकों को 72 दिन तक डेली 2GB डेटा ऑफर कर रही है इस तरह आप कुल 144GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 20GB डेटा एक्स्ट्रा भी दिया जा रहा है। इस तरह आपको कुल 164GB डेटा मिल जाता है।
जियो के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। अगर आप यह प्लान लेते हैं तो इसमें 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को 50GB जियो एआई क्लाउड स्पेस भी मिलता है। रिचार्ज प्लान में टीवी चैनल्स के एक्सेस के लिए जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।