Summer Special Train : गर्मी की छुट्टियों में लोग घूमने निकल पड़ते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल से हावड़ा तक दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल (वाया सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा) 07, 14, 21 और 28 जून (शनिवार) को रात 11:00 बजे हावड़ा से खुलेगी और शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:30 बजे बरौनी, 11:30 बजे समस्तीपुर, 12:50 बजे दरभंगा और 2:35 बजे सीतामढ़ी तथा अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
विपरीत दिशा में, ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा के रास्ते) 08, 15, 22 और 29 जून (रविवार) को रक्सौल से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी, 19:15 बजे सीतामढी, 20:20 बजे दरभंगा, 22:00 बजे समस्तीपुर, 23:45 बजे बरौनी और अन्य स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन और सोमवार को 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेंगे।