iOS 26: iPhone में दिखेंगे ये 10 बड़े बदलाव.

Apple ने सोमवार 9 जून को आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया है। एप्पल आईफोन, आईपैड, वॉच, टीवी, स्मार्ट डिवाइसेज के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल ने करीब एक दशक बाद बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। संभवतः iOS 7 के बाद एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होगा।

कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI इनेबल्ड फीचर्स जोड़ने के साथ इसे रिनेम भी किया है। iOS 18 के बाद कंपनी ने iOS 26 की घोषणा की है। इतने बड़े लीप की वजह नए ऑपरेटिंग सिस्टम की नंबरिंग को यूजर्स के लिए आसान बनाना था। आइए, जानते है iOS 26 के बाद एप्पल का iPhone कितना बदल जाएगा…

नया डिजाइन लैंग्वेज

एप्पल ने iOS 26 समेत सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है। यह डिजाइन लैंग्वेज एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स में यूनिफॉर्मिटी प्रदान करेगा। इसमें ग्लास की तरह विजुअल लेयर इफेक्ट देखने को मिलेगा। यही नहीं, डिवाइस के ऐप्स के आइकन से लेकर इसका ऑन-स्क्रीन रिफ्लेक्शन भी बदला नजर आएगा, जो यूजर की स्क्रीन के एलिमेंट्स को इंप्रूव करने का काम करेगा।

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स के पास वॉलपेपर के लेआउट से लेकर होम स्क्रीन, ऐप आइकन, विजेट्स आदि को अपने हिसाब से पर्सनलाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर ऐप के आइकन को अपने मुताबिक बड़ा या छोटा कर पाएंगे। साथ ही, Android की तरह अन्य कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे।

Apple Intelligence

एप्पल ने ChatGPT 4.5 बेस्ड AI फीचर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटिग्रेट करने का काम किया है। यूजर्स को रियल टाइम लाइव ट्रांसलेशन फीचर सभी इनबिल्ट ऐप्स के साथ मिलेगा। साथ ही, यह फीचर पूरी तरह सिक्योर होगा।

विजुअल इंटेलिजेंस

iOS 26 पर बेस्ड Apple iPhone में यूजर को स्क्रीन पर विजुअल इंटेलिजेंस भी देखने को मिलेगा। लोकेशन, डेट्स, प्रोडक्ट नेम समेत कैलेंडर एंट्री के लिए रिलिवेंट एक्शन का ऑप्शन मिलेगा, जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्ट बनाता है।

Genmoji

एप्पल ने यूजर्स के लिए नया Genmoji फीचर नए ऑपरेटिंग सिस्टम में जोड़ा है। यूजर अब एआई का इस्तेमाल करके टेक्स्ट प्रॉमप्ट के जरिए अपने हिसाब से emoji जेनरेट कर पाएंगे।

कॉल स्क्रीनिंग

एप्पल ने अपने iOS 26 में फोन ऐप को रिवैम्प करते हुए इसमें एआई बेस्ड स्क्रीनिंग फीचर जोड़ा है। यह फीचर अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को रियल टाइम में ट्रैक करेगा और यूजर को नोटिफाई करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं से बच सकेंगे।

iCloud पर्सनल मैसेजिंग

नए iOS 26 के साथ एप्पल ने मैसेजिंग को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने का काम किया है। यूजर्स को ग्रुप चैट्स में पोल क्रिएट करने से लेकर चैट वॉलपेपर को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन मिलेगा ताकि इसमें एक पर्सनल टच मिल सके।

विजेट्स

iOS 26 के साथ एप्पल कार प्ले इंटरफेस को भी रिवैम्प किया गया है। यह कॉम्पैक्ट कॉल बैनर्स में लाइव एक्टिविटीज, विजेट्स, टैपबैक्स और पिन्नड चैट्स को डिस्प्ले करेगा।

एप्पल म्यूजिक और मैप्स

एप्पल म्यूजिक में अब लिरिक्स को भी ट्रांसलेट करने का फीचर मिलेगा। एआई के जरिए म्यूजिक को ऑटोमिक्स करके सीमलेस सॉन्ग ट्रांजिशन एक्सपीरियंस मिलेगा। यही नहीं, एप्पल मैप्स में पहले से विजिट किए गए जगहों के साथ-साथ फ्रिक्वेंट रूट्स को स्मार्टली इंटिग्रेट किया गया है।

एप्पल गेम्स

iPhone यूजर्स को नए iOS 26 के साथ सभी एप्पल गेम्स एक जगह मिलेंगे। यूजर्स अपने एप्पल आर्केट के टाइटल को एक ही लाइब्रेरी में बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकेंगे।

Leave a Comment