Dhanbad Special Trains : जून और जुलाई में कई स्पेशल ट्रेनें रद और मार्ग परिवर्तित, यात्रियों को सफर से पहले जांचने की सलाह.

Dhanbad Special Trains : जून के दूसरे पखवाड़े में दक्षिण भारत की ओर जाने वाली पांच स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसके साथ ही जुलाई के दूसरे पखवाड़े में दुरंतो समेत कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। दिल्ली और राजस्थान के बीच ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी सूचना में सिकंदराबाद रेल मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग के कारण धनबाद, गोमो और बोकारो से होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी। वहीं उत्तर रेलवे के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी। जून में रद्द ट्रेनें

03253 पटना-चर्लापल्ली स्पेशल 16 और 18 जून

07255 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 18 जून

07256 चर्लापल्ली-पटना स्पेशल 20 जून

07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 16 जून

07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल 19 जून

जुलाई में इन ट्रेनों का रूट बदलेगा

23 और 27 जुलाई को चलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती और पटेल नगर होकर चलेगी।
22 और 25 जुलाई को चलने वाली 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती और पटेल नगर होकर चलेगी।
24 जुलाई को चलने वाली 12372 बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस पटेल नगर, दयाबस्ती, दिल्ली किशनगंज और दिल्ली होकर चलेगी।

Leave a Comment