लड़की से ऐसी क्या गलती हो गई कि Video हुआ वायरल.

कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पेज बनाया हुआ है और दिन भर वो कुछ न कुछ अनोखा खोजकर अपने पेज पर पोस्ट करते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी कई सारे पेज को देखा और फॉलो किया होगा जहां सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग वीडियो पोस्ट होते रहते हैं। वो सभी अतरंगी और अनोखे होते हैं। कई बार तो ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है। हंसी-मजाक के साथ जुगाड़, ड्रामा, लड़ाई और दूसरे कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि फ्यूल स्टेशन से फ्यूल लेने के बाद लड़की वहां से स्कूटी लेकर निकल ही रही थी कि तभी उसे किसी ने रोका। जो वीडियो बना रहा था, शायद उसी ने रोका और उसे उसकी गलती बताई। जब तक महिला को उसने उसकी गलती नहीं बताई थी, तब तक आपको भी शायद पता नहीं चलेगा कि महिला ने क्या गलत किया था। दरअसल उसने फ्यूल भरवाने के लिए स्कूटी की सीट उठाई होगी और वो वैसे ही छोड़कर महिला स्कूटी चलाने लगी। मतलब महिला पता नहीं किस सोच में पड़ी थी कि उसे यह भी एहसास नहीं हुआ कि वो सीट पर नहीं बैठी है और वो एक ढाल की तरह सामने है। उस बंदे के टोकने पर वो उसका धन्यवाद करते हुए सीट लगा लेती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

 

Leave a Comment