Distribute Free Bicycles : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान 10 जुलाई को 15 लाख छात्रों को मिलेगी मुफ्त साइकिल.

Distribute Free Bicycles : लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को सहायता प्रदान करने के बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अब विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार 15 लाख विद्यार्थियों को साइकिल वितरित करने जा रही है।

साइकिलें किस दिन वितरित की जाएंगी?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 10 जुलाई को राज्य के 10 लाख विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने वाले 15 लाख विद्यार्थियों को 10 जुलाई को साइकिल दी जाएंगी, जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

क्या है योजना?

निशुल्क साइकिल योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ने वाले वे विद्यार्थी हैं, जिनके गांव में सरकारी स्कूल नहीं है।

उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थी इस योजना के पात्र होंगे।

इस योजना का लाभ कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने पर एक बार ही मिलता है। अगर कोई फेल हो जाता है या फिर इन कक्षाओं में दोबारा प्रवेश लेता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पात्रता नियम

इस योजना की पात्रता नियमों में ऐसे टोले/बस्तियां भी शामिल हैं जिनका स्कूल 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका छात्रावास में रहने वाली उन छात्राओं को भी सरकार की ओर से साइकिल दी जाती है जिनका स्कूल 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है।

हालांकि ये साइकिलें छात्राओं को नहीं बल्कि छात्रावास को दी जाएंगी। छात्राएं इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। जब छात्राएं छात्रावास छोड़ेंगी तो उन्हें साइकिल स्कूल में ही जमा करानी होगी।

कैसे मिलेगी साइकिल?

निशुल्क साइकिल के लिए स्कूल के प्राचार्य या प्रधानाध्यापक पोर्टल पर बच्चों का सत्यापन करेंगे।

इसके बाद बच्चों को विकास खंड कार्यालय से साइकिल मिलेगी।

इसके बाद छात्राओं या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में 2400 रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

या फिर छात्राएं वाउचर कोड भी प्राप्त कर सकती हैं, जिसे दिखाकर वे साइकिल खरीद सकती हैं। अपना नाम कैसे चेक करें?

स्कूल प्रिंसिपल अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड से एजुकेशन पोर्टल पर लॉगइन करेंगे।

मेन मेन्यू में फ्री साइकिल का ऑप्शन दिखाई देगा।

इसके बाद आइडेंटिफाई एलिजिबल स्टूडेंट में से 6वीं या 9वीं क्लास का ऑप्शन चुनें।

साल चुनें और गेट एलिजिबल स्टूडेंट पर क्लिक करें।

उस स्कूल में जितने भी स्टूडेंट एलिजिबल हैं, उन सभी के नामों की लिस्ट खुल जाएगी।

दिवाली के बाद महिलाओं को बड़ा तोहफा

इससे पहले राज्य सरकार ने घोषणा की है कि लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को दिवाली से 1500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त भी दिए जाएंगे।

लाडली बहना योजना के तहत फिलहाल 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। लेकिन, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के बाद महिलाओं के खातों में 1500 रुपये प्रतिमाह भेजे जाएंगे।

अगले सत्र से छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप
प्रदेश की मोहन सरकार ने भी एक दिन पहले घोषणा की है कि जहां पहले छात्रों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाते थे, वहीं अब सरकार की ओर से उन्हें लैपटॉप खरीदकर दिए जाएंगे।

Leave a Comment