Credit Card Rule Change : SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर 15 जुलाई से बदल रहे हैं ये दो बड़े नियम

Credit Card Rule Change  : देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं और खास तौर पर आपके पास देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड का क्रेडिट कार्ड है तो आपके लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि 10 दिन बाद यानी 15 जुलाई से इससे जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं (Rule Change From 15th July). इनमें हर महीने बिल की मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को लेकर नई गाइडलाइंस लागू होंगी तो कंपनी ने कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.

पहला बदलाव: मिनिमम अमाउंट ड्यू में बढ़ोतरी!

एसबीआई कार्ड की ओर से वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड बिल की मिनिमम अमाउंट ड्यू से जुड़ा है. बदलाव की बात करें तो अब एसबीआई की ओर से कुल बकाया बिल राशि के 2% के साथ-साथ जीएसटी राशि, ईएमआई बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्ज, ओवरलिमिट राशि (अगर कोई हो) का 100% भी एमएडी में शामिल किया जाएगा, यानी यूजर के लिए देय न्यूनतम राशि में बढ़ोतरी होने जा रही है।

न्यूनतम देय राशि क्या है?
क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम देय राशि का मतलब है कि हर महीने आपके बकाया बिल का वह हिस्सा होता है, जिसका आपको निश्चित भुगतान करना होता है, ताकि लेट पेमेंट चार्ज से बचा जा सके। यह 2 से 5 प्रतिशत तक होता है। हालांकि, यह सिर्फ एक सुविधा है, जिसके जरिए क्रेडिट कार्ड यूजर डिफॉल्ट से बच सकता है, लेकिन इसे चुकाने के बाद भी बकाया भुगतान पर ब्याज लगता रहता है और इसलिए एमएडी पेमेंट के बजाय पूरे बकाया बिल का भुगतान करना ज्यादा फायदेमंद होता है। दूसरा बदलाव: एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस नहीं मिलेगा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक और बदलाव 15 जुलाई से लागू होने जा रहा है, जिसका असर सभी कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड यूजर पर पड़ेगा। दरअसल, एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स को मिलने वाला कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर खत्म होने जा रहा है।

एसबीआई कार्ड पहले कार्डधारकों को 1 करोड़ रुपये तक का मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर देता था, जो अब बंद होने जा रहा है। यह सुविधा दूसरे एसबीआई कार्ड्स पर भी मिलती है, जैसे कि एसबीआई कार्ड प्राइम और एसबीआई कार्ड पल्स पर यह एयर एक्सीडेंट कवर 50 लाख रुपये तक का है और इसे भी बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Comment