Ayodhya Fake Coupons : सावधान! अयोध्या में खाने के नाम पर बड़ा फ्रॉड.

Ayodhya Fake Coupons : रामनगरी में संचालित रोबोट रेस्टोरेंट के नाम पर फर्जी कूपन छपवाकर बांटे गए। फर्म को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब लोग कूपन लेकर रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे तो रेस्टोरेंट प्रबंधन से जुड़े लोग दंग रह गए।

इस मामले में फर्म के प्रबंध निदेशक अनिकेत श्रीवास्तव ने कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रामनगरी में रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी का यह पहला मामला है।

लखनऊ के महानगर निवासी अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि लेडीलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट उनकी फर्म है। यह फर्म प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर समेत विभिन्न जिलों और प्रांतों में द येलो हाउस रोबोट रेस्टोरेंट और अन्य कारोबार की श्रृंखला संचालित करती है।

अयोध्या में भी साकेत महाविद्यालय के सामने द येलो हाउस रोबोट रेस्टोरेंट है, जहां रोबोट के जरिए ग्राहकों को खाना परोसा जाता है। पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसे ग्राहक आ रहे हैं, जो रेस्टोरेंट के नाम पर कूपन दिखाकर छूट मांग रहे हैं। ये कूपन 1800 से दो हज़ार रुपये के बीच के हैं।

कूपन पूरी तरह से फर्जी हैं। लोगों को बताया गया कि फर्म द्वारा ऐसी कोई योजना या कूपन जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर लोगों से विवाद चल रहा है।

इस मामले में व्यक्तिगत जाँच करने पर पता चला कि दिल्ली की एक फर्म ने यह दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया है, जिससे करोड़ों रुपये के फर्जी कूपन बांटे जाने का संदेह है। कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है। इसकी जाँच रानोपाली चौकी प्रभारी को सौंपी गई है।

Leave a Comment