Ghaziabad To Patna Direct Flights : हिंडन एयरपोर्ट से अब पटना के लिए भी सीधी उड़ान.

Ghaziabad To Patna Direct Flights : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब पटना के लिए भी फ्लाइट उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआत एक मई से होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को उड़ान की अनुमति मिल गई है। 180 सीटर विमान रोजाना हिंडन से पटना और पटना से हिंडन के लिए उड़ान भरेगा। इसके शुरू होने से एनसीआर में रहने वाले बिहार के लोगों को सुविधा होगी।

हिंडन एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट पर रोक हटने के बाद लगातार कनेक्टिविटी बढ़ रही है। मार्च में सात शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी और अब एक मई से पटना के लिए भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी। हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला पटना 13वां शहर होगा। कंपनी ने पटना के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। शुरुआत में कुछ छूट भी दी जा रही है।

टिकट की कीमत चार हजार रुपये से शुरू हो रही है, जो वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव चेयर कार के किराए से भी कम है। फ्लाइट पटना से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। फ्लाइट हिंडन से दोपहर 2:25 बजे शुरू होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी।

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव का कहना है कि कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्लाइट के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और हापुड़ में रहने वाले लोगों को पटना जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

प्रयागराज-लखनऊ फ्लाइट भी जल्द शुरू होगी

हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही राजधानी लखनऊ समेत चार और शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी। सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि पटना के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से बिहार में रहने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब गाजियाबाद के साथ एनसीआर में रहने वाले लोग दो घंटे से भी कम समय में बिहार पहुंच सकेंगे। गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाले समय के मुकाबले हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने में आधा समय भी नहीं लगेगा। पटना की फ्लाइट के अलावा हिंडन एयरपोर्ट से राजधानी लखनऊ, बनारस, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू होगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment