All India Speakers Conference : दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आज से शुरू.

All India Speakers Conference  : दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में 29 राज्यों के अध्यक्ष और 17 उपाध्यक्ष आदि भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के जीवन पर आधारित गौरव गाथा नामक एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

ऐतिहासिक आयोजन ज़रूरी

विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने शनिवार को उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया। गुप्ता ने कहा है कि सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल वीर विट्ठलभाई पटेल की विरासत को श्रद्धांजलि देता है, बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं को मज़बूत करने और शासन में जवाबदेही बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी दोहराता है।

सम्मेलन 24-25 अगस्त तक चलेगा

कार्यक्रम योजना के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे और विधायी इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसमें संसदीय विकास के दुर्लभ अभिलेख, तस्वीरें और झलकियाँ प्रस्तुत की जाएँगी। सम्मेलन 24-25 अगस्त तक चलेगा।

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल
दो दिवसीय कार्यक्रम में 29 राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और छह राज्यों की विधान परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समापन भाषण के साथ होगा। राज्यसभा के सभापति और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी इसमें शामिल होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि 24 अगस्त 1925 को विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधान सभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने की शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम हाल के इतिहास में पीठासीन अधिकारियों के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक होगा। गुप्ता ने कहा कि बिट्ठलभाई लौह पुरुष सरकार पटेल के बड़े भाई थे।

पहले दिन दो सत्र आयोजित होंगे
गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन में चार विषयगत सत्र होंगे, जिनमें से दो सत्र पहले दिन आयोजित किए जाएँगे। सम्मेलन की शुरुआत “विट्ठलभाई पटेल: भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं के निर्माण में भूमिका” विषय पर एक सत्र से होगी, जिसे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार संबोधित करेंगी। इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण “भारत – लोकतंत्र की जननी” विषय पर एक मुख्य सत्र प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन के दौरान स्वतंत्रता-पूर्व युग से लेकर आधुनिक गणराज्य तक भारत की विधायी और लोकतांत्रिक यात्रा पर विशेष रूप से निर्मित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस वृत्तचित्र को अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आवाज में सुनाया है।

Leave a Comment