Mahakal Temple Ujjain : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को शाही सवारी के साथ श्रावण-भाद्रपद मास का समापन होगा। मंगलवार से मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव होगा। भगवान महाकाल सुबह चार बजे जागेंगे, जिसके बाद भस्म आरती होगी।
परिसर में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू किया जाएगा। पिछले तीन महीनों से परिसर के 40 मंदिरों में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित है। महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा के अनुसार प्रतिदिन सुबह चार बजे महाकाल मंदिर के पट खोले जाते हैं, जिसके बाद भस्म आरती की जाती है।
मंदिर के पट चार बजे से खुलेंगे
हालांकि, श्रावण-भाद्रपद माह में पिछले डेढ़ महीने से मंदिर के पट प्रत्येक रविवार को सुबह 2.30 बजे और सप्ताह के शेष दिनों में सुबह 3 बजे खोले जा रहे थे, और इसके बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती की जाती थी। मंगलवार से परंपरानुसार मंदिर के पट सुबह चार बजे से खुलेंगे।
मंदिर प्रशासन ने निर्माण कार्य और श्रावण मास की दर्शन व्यवस्था के नाम पर मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।