Bssc Recruitment 2025 :बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यालय भृत्य और स्नातक स्तर के कुल 5,208 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें स्नातक स्तर के 1,481 पदों के लिए 18 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएँगे।
इन पदों में सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1,064, योजना सहायक के 88, कनीय सांख्यिकी सहायक के 5, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1, अंकेक्षक के 125 और अंकेक्षक सहकारी समितियां के 198 पद चिह्नित किए गए हैं।
भृत्य के 3,227 पदों पर नियुक्ति के लिए 25 अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएँगे। इसमें निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यालय भृत्य के 203 पद, श्रम संसाधन विभाग में 52, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 79, नियोजन एवं विकास विभाग में 11, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 13, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में 37, पथ निर्माण विभाग में 26 पद भरे जाएंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग में 21, लघु जल संसाधन विभाग में 15, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 11, वाणिज्य कर विभाग में 18, लेखा परीक्षा निदेशालय वित्त विभाग में 28, उद्योग विभाग में 6, परिवहन विभाग में 37, पशु एवं मत्स्य अनुसंधान विभाग में 1,138, भवन निर्माण विभाग में 500, नगर विकास एवं आवास विभाग में 10, डेयरी विकास निदेशालय में 26, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में 5 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग में 4, बिहार राज्य योजना पर्षद में 12, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 29, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 4, गन्ना उद्योग विभाग में 13, जल संसाधन विभाग में 62, मुख्य अभियंता विभाग में 2, पंचायती राज विभाग में 4, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 17, सहकारिता विभाग में 79, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 3, गन्ना उद्योग विभाग में 176, योजना एवं विकास विभाग में 93, गृह विभाग अभियोजन निदेशालय में 40 पद रिक्त हैं।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग में 16, समाज कल्याण विभाग में 4, पशु एवं मत्स्य विभाग में 7, ग्रामीण कार्य विभाग में 42, समाहरणालय भागलपुर में 111, समाहरणालय मुजफ्फरपुर में 100, समाहरणालय अरवल में 22, समाहरणालय कटिहार में 58, समाहरणालय नालंदा में 57, समाहरणालय रोहतास में 40, समाहरणालय खगड़िया में 35, समाहरणालय किशनगंज में 24, समाहरणालय बक्सर में 23 पद भरे जाएंगे।
समाहरणालय पटना में 221, समाहरणालय भोजपुर में 51, समाहरणालय जमुई में 14, समाहरणालय बेगूसराय में 108, समाहरणालय जहानाबाद में 5, आयुक्त कार्यालय भागलपुर प्रमंडल में 9, आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल में 6 पद भरे जाएंगे।