EPFO Rules : EPFO के करोड़ों सदस्यों को बड़ी राहत, जून से UPI और ATM से निकलेगा PF पैसा.

EPFO Rules : देशभर के करोड़ों EPFO ​​सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जून से आप आसानी से ATM और UPI से PF का पैसा निकाल सकेंगे। इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

दरअसल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि PF सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक UPI और ATM के जरिए PF का पैसा निकाल सकेंगे।

तुरंत हो सकेगी 1 लाख रुपये की निकासी दरअसल,

सुमिता डावरा ने बताया कि मई या जून के अंत तक EPFO ​​सदस्य आसानी से अपना PF का पैसा निकाल सकेंगे। वे अपने PF खाते का बैलेंस सीधे UPI पर देख सकेंगे। वहीं, पात्र होने की स्थिति में तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे और ट्रांसफर के लिए अपना पसंदीदा बैंक अकाउंट चुन सकेंगे।

उन्होंने कहा कि संगठन ने नियमों को सरल बनाया है और निकासी के विकल्पों का काफी विस्तार किया है। ईपीएफओ सदस्य अब मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास, शिक्षा और विवाह के लिए भी धनराशि निकाल सकते हैं।

नियमों को आसान बनाने से मिलने वाले लाभ

सुमिता डावरा ने यह भी कहा कि ईपीएफओ ने अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पीएफ से पैसे निकालने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए 120 डेटाबेस एकत्र करने का काम किया गया है। इससे अब क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर 3 दिन रह गया है। उन्होंने कहा कि 95% क्लेम ऑटोमेटेड हैं और इस प्रक्रिया को और सरल बनाने की योजना है।

पेंशनभोगियों को मिले ये लाभ

हाल ही में किए गए सुधारों के बाद पेंशनभोगियों को भी काफी सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर से अब तक 78 लाख पेंशनभोगी किसी भी बैंक शाखा से धनराशि निकालने में सफल रहे हैं। पहले की कई बाधाएं अब दूर हो गई हैं, जिसका सीधा लाभ पेंशनभोगियों को मिला है।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों पर काम करना आसान नहीं था। ईपीएफओ देशभर में फैले अपने 147 क्षेत्रीय कार्यालयों में हर महीने 10-12 लाख नए सदस्य जोड़ रहा है। वर्तमान में 7.5 करोड़ से अधिक सक्रिय सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपीआई और एटीएम आधारित पीएफ निकासी भारत के डिजिटल वित्तीय परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। इससे लाखों लोगों को सीधे लाभ होगा और उनके लिए चीजें आसान होंगी। भाषा में जानकारी दें

Leave a Comment