Trains Cancelled : भारतीय रेलवे द्वारा नई रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगर-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। इसे पूरा करने के लिए फ्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके चलते इस ट्रैक पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अप्रैल के आखिरी सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक निरस्त की जा रही हैं।
ये है निरस्त ट्रेनों की सूची
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक अलग-अलग तिथियों में 60 से अधिक ट्रेनें निरस्त की गई हैं, जिससे प्रयागराज से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रयागराज से निरस्त की गई ट्रेनों में 15017/15018 काशी एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 3 मई तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 25 अप्रैल और 3 मई को निरस्त रहेगी। नौतनवा से भी यह ट्रेन 27 अप्रैल और 5 मई को निरस्त रहेगी।
प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली प्रमुख ट्रेन 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस को गोरखपुर से 26 अप्रैल से 3 मई तक और कानपुर से 27 अप्रैल से 4 मई तक निरस्त कर दिया गया है। इस ट्रेन के निरस्त होने से प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले हजारों लोगों को परेशानी होगी। ट्रेन 22583 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 1 मई को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 11037 गोरखपुर एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 24 अप्रैल और 1 मई को निरस्त रहेगी, जबकि गोरखपुर से यह ट्रेन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को निरस्त रहेगी। बापू धाम एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल, 28 अप्रैल और 30 अप्रैल को दोनों तरफ से निरस्त रहेगी।