Bihar DElEd Exam 2025 : बीएसईबी डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन कार्ड और परीक्षा आवेदन फॉर्म जारी.

Bihar DElEd Exam 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डी.एल.एड. परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का मूल पंजीयन पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि त्रुटि सुधार के बाद छात्र-छात्राओं का मूल पंजीयन पत्र तथा सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2023-25 ​​के द्वितीय वर्ष के डी.एल.एड. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है।

संस्थान के प्राचार्य उक्त वेबसाइट से मूल पंजीयन पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

छात्र-छात्राएं प्राचार्य से पंजीयन पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र की मूल प्रति प्राप्त करेंगे। दिए गए विवरण एवं निर्देशानुसार 15 से 26 अप्रैल के मध्य ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरें तथा निर्धारित शुल्क भी जमा करना सुनिश्चित करें।

यदि छात्र-छात्राएं डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष, 2022-24 के प्रथम एवं द्वितीय सत्र तथा 2023-25 ​​के सत्र के प्रथम वर्ष की पूर्व में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और किसी कारणवश परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए थे या परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे, तो ऐसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।

जो छात्र-छात्राएं निर्धारित अवधि में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरेंगे, वे किसी भी स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

Leave a Comment