Summer Special Train : अंबाला और जम्मू तवी जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) के बीच गोरखपुर होते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन-छपरा समर स्पेशल संख्या 05193/05194 दो फेरों में चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 21 और 28 जुलाई को और शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 23 और 30 जुलाई को चलेगी। इस ट्रेन में जनरल II/जनरल II चेयरकार श्रेणी के चार, एसी II श्रेणी का एक, स्लीपर श्रेणी के पांच और एसी III इकॉनमी श्रेणी के दस कोच होंगे।
05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल छपरा से दोपहर 02:00 बजे चलेगी यहां से खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, अंबाला कैंट और जम्मू तवी होते हुए अगले दिन रात 09:05 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पहुंचेगी।
05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-छपरा स्पेशल शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जम्मू तवी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते हुए अगले दिन सुबह 01:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से कप्तानगंज और थावे होते हुए सुबह 08:00 बजे छपरा पहुंचेगी।





