Special Trains For Summer Holidays : गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 4, 11, 18 और 25 जून को पटना से साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी।
पटना जंक्शन से इस ट्रेन के खुलने का समय शाम 04.30 बजे तय किया गया है। यहां से यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू में रुकते हुए अगले दिन साबरमती पहुंचेगी।
उत्तर बिहार के रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और झाझा होते हुए चलेगी।
यह ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जून को हावड़ा से 23 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 8, 15, 22 और 29 जून को शाम 5:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा मालदा से आनंद विहार तक ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।
माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार
माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 6 जून से 11 जुलाई तक कटरा से चलेगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी।
यह ट्रेन हर शुक्रवार को कटरा से चलेगी, जबकि यह ट्रेन 9 से 14 जुलाई तक गुवाहाटी से चलेगी। यह ट्रेन 9 जून से 14 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।
कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी। इसके अलावा उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को उदयपुर सिटी से चलेगी।